देवपहरी 15अगस्त कोरबा जिले के सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्रों के अजगरबहार तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपहरी के गौमुखी सेवा धाम आश्रम में 15अगस्त देश भक्ति पर्व के पावन पर्व पर आज सनातन संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कोरबा जिला सर संघ चालक प्रमुख श्री *किशोर* भैया,अधिवक्ता श्री *अशोक* तिवारी,प्रमोद मिश्रा जी एवं सभी *17* ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए तथा *21 अगस्त को होने वाले पावन यात्रा के विषय पर चर्चा हुआ* एवं सनातन संघर्ष समिति की घोषणा किया गया समिति में श्री *हरिशंकर यादव* जी देवपहरी को संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा शेष *पदाधिकारियों* की घोषणा 21 अगस्त के बाद किया जाना है।इस महत्वपूर्ण बैठक में श्री माखूरपानी सरपंच श्री *बहोरन* सिंह जी,ग्राम पंचायत देवपहरी सरपंच श्री *बंधन* सिंह जी,ग्राम पंचायत बडगाँव सरपंच पति श्री *शंकर* सिंहजी,ग्राम पंचायत नकिया सरपंच श्री *सीताराम* जी पुर्व जनपद सदस्य श्री *धनसिंह* जी बडगाँव,पुर्व सरपंच आदरणीय श्री ठाकुर *लवभूषण* जी,श्री *अमृतलाल* राठिया,पुर्व सरपंच नकिया *फुल सिंह* जी, श्री *रितेश गुप्ता* जी श्री **रामकुमार यादव,राजाराम गढ गणेश कंवर जी फत्ते सिंह जी मिडिया प्रभारी चन्द्रा राठिया जी,अशोक कैवतॅ जी बाबा यादव, सुरज यादव सर्वे,अमर सिंह जी सरई सिंगार,प्रबंध साहब श्री कृष्णा महंत जी सुरेन्द्र सिंह जी,शिवदास महंत,राजेन्द्र दास जी के साथ भारी संख्या में सनातनी बैठक में शामिल रहे।*
0 Comments