प्रभारी तहसीलदार सोनू अग्रवाल को पड़ गया भारी 15 अगस्त विज्ञापन न देने पर पत्रकार ने चला दी झूठी खबर...
राम लाल की रिपोर्ट
गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही ज़िला के सकोला तहसील के प्रभारी तहसील दार सोनू अग्रवाल को एक पोर्टल पत्रकार को मिलने का समय देने के बाद पैसा ना देना भारी पड़ रहा उस दिन से लगातार झूठे बनावटी प्रकरण बना कर उनको बदनाम किया जा रहा उनके लिए कई अपशब्द के प्रयोग भी किए जा रहें ऐसे पत्रकारों से कर्मचारी से लेकर अधिकारी एवं व्यापारी सभी परेशान है इन्हीं के कारण पूरी पत्रकार साथी को शर्मसार होना पड़ता है
0 Comments