रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूँगा
डोंगरीपाली/बरमकेला/कोठीखोल की बहुचर्चित मिशन चौक झिकिपाली आयोजन समिति का भगवान विश्वकर्मा जयंती को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित किया जा रहा है जिसमे पूजा समिति का विभिन्न व्यवस्थाओं को और आय व्यय संबंधित बातों को मीटिंग में चर्चाएं की जा रही है। सभा में मोहन पटेल ने कहा कि आज के समय में महिला कीर्तन को दर्शकों द्वारा ज्यादा पसंद की जाती है इसलिए कीर्तन का इस आयोजन में मनोरंजन के लिए कार्यक्रम आयोजित की जानी चाहिए।इस बैठक में चैबन साहू, लोचन पौड़,जगन्नाथ,गुड्डू श्रीवास,अशोक भोई,गणेश दीप, मोतीराम डनसेना,उदय साहू,प्रेमराज, धरम साहू,परमानंद, बिश्प,रोहित भोई,राजेश बरीहा,सुधीर भोई,भोला साहू,परमानंद बरीहा,स्वर्ण भोई,पांडव साहू,रंजित साहू, बंटी अग्रवाल,मोहन पटेल, टेक साहू,उमेश चौहन,प्रेमसागर भोई,राजेश साहू,गुलाब बरीहा,शत्रुघ्न बरिहा,
देबीनन भोई,दिव्य भोई,सूरज बेहरा,आनंद साहू, वेद व्यास, बासुदेव बरीहा, श्याम बरीहा,किशोर बनिया,हितेश भोई,बलराम सिदार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 Comments