Breaking

Subscribe Us

alternative info

खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दबकर हुई युवक की मौत......



धरमजयगढ़ । एक बड़ी खबर धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र से सामने आ रही है जहां बीती शाम भी ट्रेक्टर पलटने से दबकर चालक की मौत हो गई है। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के बोरो गांव की है। जहां मृतक सिंगल साय बैगा पिता कुंवर सिंह उम्र 40 वर्ष सुकबासूपारा बोरो का निवासी कल दोपहर 3 बजे खेत को जोताई करने ट्रेक्टर लेकर गया।

खेत जोताई कर शाम 5 बजे जब ट्रेक्टर को बाहर निकाल रहा था तभी समरसुता नाला के पास ट्रेक्टर पलट गया। जिसमें चालक सिंगलसाय दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments