जिला सदस्य सुशीला जोशी द्वारा दिनाक 15/7/23 को ग्राम कामता दौरा करने ग्रामीणों से मिलने जाते समय यह स्थिति रही कि कामता गांव के पास पुलिया के पास से वापस आना पड़ा।
मुरता से कामता रोड में कामता के पास जल संसाधन विभाग द्वारा नान टेक्निकल निर्माण के वजह से पुलिया के पास की कंक्रीट टूट कर धंस गयी।
पाइप पुलिया की चौड़ाई सड़क की चौड़ाई से कम है कभी भी जान माल की नुकसान होने की संभावना है।
15 दिवस पूर्व ही यह पुलिया सिचाई विभाग द्वारा बिना गांव वालों से चर्चा या सलाह के मनमर्जी बना दिया गया है।
गांव वाले बता रहे है कि इस निर्माण से निस्तारी पानी की समस्या होगी।
पुलिया की लंबाई बढ़ाने की आवस्यकता है।
एक ट्रैक्टर सड़क में फंस जाने से आजु बाजू से एक भी मोटर सायकिल नही निकल पा रही है।
पुलिया की दीवाल ऊची नही की गई है।
जिला सदस्य द्वारा सिचाई विभाग के अधिकारियों को फोन कर तत्काल पुलिया ठीक करने कहा गया।
0 Comments