Breaking

Subscribe Us

alternative info

शत-प्रतिशत स्कूली बच्चों का जाति,आय,निवास प्रमाण पत्र बनाने लगाएं विशेष शिविर,जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश ......।।।


प्रमोद कुमार सोनवानी की रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा की तथा समय सीमा के बाहर के लंबित प्रकरणों-अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, डिजीटल हस्ताक्षर, फौती आदि का निराकरण 12 जुलाई के पहले करने के निर्देश दिए। 

उन्होने उप तहसील बस्ती एवं सकोला में सप्ताह में दो दिन नायब तहसीलदार को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर प्रकरणों का निराकरण करने और अपने बैठने की नियत दिवस की जानकारी सूचना बोर्ड पर प्रदर्शित करने के साथ ही ग्राम कोटवार द्वारा मुनादी कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल खुलने के साथ ही शत प्रतिशत स्कूली बच्चों का जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए दोनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को खंड शिक्षा अधिकारियों से समन्वय कर कार्य योजना बनाने और रोस्टर के अनुसार विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों के रोकथाम के साथ की जहरीले सांप, बिच्छू, कीड़े आदि के काटने पर त्वरित इलाज उपलब्ध कराने आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के तहत 24 घंटे मेडिकल टीम तैयार रखने के निर्देश सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को दिए। 

उन्होने आपात कालीन सेवाओं को ध्यान में रखते हुए ड्यूटीरत डॉक्टरों का मोबाइल हमेशा चालू रखने एवं कॉल अटेन करने के लिए निर्देश प्रसारित करने के साथ ही अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी विधासभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत मतदान केंद्रों के सत्यापन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के साथ प्रत्येक मतदान केद्रों का भौतिक सत्यापन कर वहां मूलभूत सुविधाएं-बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, नेट सुविधा के साथ ही मतदान केंद्र भवन एवं स्थान परिवर्तन की स्थिति में नवीन मतदान केंद्र आदि का प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में 10 जुलाई तक भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूलों, कॉलेजों में प्रवेश के दौरान 18 वर्ष की आयू पूर्ण कर रहे विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर ने जनशिकायतो एवं जनसमस्याओं के निराकरण की विभागवर समीक्षा के दौरान राजीव गांधी भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के चिन्हित पात्र हितग्राहियों को किस्त राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कोटमी में रेस्टहाउस के लिए शीघ्र टेंडर बुलाने, सिवनी-परासी रोड में बरौड़ी में कृषि विज्ञान के लिए जमीन चिन्हित करने, पीडब्ल्यूडी, आरइएस एवं अन्य निर्माण विभागों द्वारा किए जा रहे भवन निर्माण में रीपा में उत्पादित फ्लाईस एवं सीएलसी ब्लॉक का उपयोग करने तथा शासकीय भवनों की पुताई रीपा उत्पादित प्राकृतिक गोबर पेंट से कराने के निर्देश दिए। 

उन्होने पर्यटन स्थल राजमेरगढ़, जालेश्वर के आसपास क्षेत्र के धरोवहरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं जालेश्वर मार्ग से राजमेरगढ़ डब्ल्यूबीएम मार्ग का मुरूमीकरण कार्य के लिए डीएमएफ मद से प्रशासकीय स्वीकृति देने कहा। इसी तरह अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर कार्रवाई, मुआवजा राशि दिलाने, अतिक्रमण हटाने, आयुष्मान कार्ड बनाने, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का हेल्प डेस्क एवं टोल फ्री नंबर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने आदि के निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह, आनंदरूप तिवारी एवं प्रिया गोयल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments