रायगढ़ 23/07/2023।। श्रावन के महीने हर वर्ग समुदाय के लोग भगवान शिव जी पर आस्था रखते जलार्पित करने व उनका पूजन उपवास करने भी आस्था और विश्वाश रखते हैँ।
इसी कड़ी मे आज रविवार को महिलाओं के द्वारा कांवड़ यात्रा निकाला गया जिसमे हजारों की संख्या में महिलाओं की भीड़ देखी गई जो कि नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी की अगुवाई में आज यह यात्रा समलाईं मंदिर राजा पारा से निकलकर कोसमनारा बाबा धाम के लिए चल पड़ी, जिसमे महिला कावड़ धारियों कि बहुतायत भीड़ देखा गया जो यात्रा सीधा सत्तिगुड़ी चौक से होते हुए कोतरा रोड से बाबा धाम पैदल यात्रा करते हुए सभी के द्वारा जलाभिषेक किया गया आइए जानते हैं क्या कहते है पूनम सोलंकी जी .........।।
0 Comments