Breaking

Subscribe Us

alternative info

_भाजपा चपलेमंडल खरसिया में ग्राम बड़े डूमरपाली_बन खेता तालाब पार पर कार्य किया गया वृक्षारोपण.....!!!


हीरालाल राठिया लैलूँगा

5 जुलाई 2023 को आज भारतीय जनता पार्टी युवा नेता नूतन डनसेना, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी, के जन्मदिवस शुभ अवसर में, पीपल, वृक्ष नीम, बड के पौधे को रोपण किया।


इस महान पुनीत कार्य को सहयोग देने भाजपा चपले मंडल महामंत्री दुय श्री अर्जुन लाल डनसेना, जी एवं मंडल मंत्री श्री राकेश दर्शन जी, श्री सोमनाथ डनसेना, श्री कृष्णा डनसेना श्री राजू डनसेना ने सहयोग प्रदान किए। इस वर्ष की भांति भाजपा नेता नूतन डनसेना जी ने पिछले वर्ष अपने द्वारा लगाए पीपल बड़ वृक्ष आज विशाल रूप धारण करते जा रहे हैं यह हम सबके लिए प्रेरणा की हम सब अपने हाथों से इस धरती को हरियाली करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य देना चाहिए।

उपस्थित सभी जने इस महीने जुलाई में 25-25 वृक्ष लगाने का संकल्प के साथ जहां हरियाली वहां खुशहाली का संदेश पहुंचाएं।

Post a Comment

0 Comments