बेमेतरा।।, नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सिंघौरी वार्ड में नवनिर्मित भक्त माता कर्मा चौक में माता की मूर्ति खंडित होने से नाराज साहू समाज के लोगों ने बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है । इस दौरान क्षेत्र के किसान नेता योगेश तिवारी अपने समर्थकों के साथ उपस्थित थे, उन्होंने जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है । किसान नेता के अनुसार निर्माण एजेंसी नगरपलिका के अधिकारी अपने भ्रष्टाचार को दबाने गोलमोल जवाब दे रहे हैं । पखवाड़े भर पूर्व प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवनिर्मित चौक का लोकार्पण किया था । अब मूर्ति के खंडित होने से समाज के लोगों में खासी नाराजगी है । इसलिए कार्रवाई की मांग को लेकर बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है । दोषियों पर सप्ताह भर के भीतर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है ।
दोषी पर तुरंत कार्रवाई की मांग
इस दौरान किसान नेता ने अपर कलेक्टर अनिल बाजपाई को बताया कि शहर के सिंघौरी वार्ड में माता कर्मा चौक में कर्मा माता की मूर्ति का हाथ खंडित हो गया है । यहां घटिया निर्माण का मामला सामने आ रहा है । संभी समाज के लोगों का आस्था भक्त कर्मा माता से जुड़ा है । इस कृत्य से साहू समाज समेत सर्व समाज में आक्रोश है । जांच कर दोषी पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है ।सर्व समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
0 Comments