Breaking

Subscribe Us

alternative info

*नगर भाजयुमो कारगिल हीरो गुलाबन का किया अभिनंदन आकाश शर्मा*

नगर भाजयुमो कारगिल हीरो गुलाबन का किया अभिनंदन आकाश शर्मा 

भारतीय सेना के अदम्य साहस, वीरता व त्याग के प्रतीक कारगिल विजय दिवस के 23 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर भाजयुमो ने शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। किया। वहीं कारगिल युद्ध में अपना अहम योगदान देने वाले इंडियन आर्मी के जाबाज सिपाही रहे शहर के पुरानी बस्ती केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड के निवासी गुलावन सिंह जी का नगर भाजयुमो उपाध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतुव्त में अजीत बरेठ, विशाल रावत,निखिल ओझा ,आर्यन , गोलू निषाद , मौलिक ठाकुर ,आर्यन शर्मा , अखिल , विकास, चीकू, समीर साहू ,मनीष , ओमकार , पंकज ,

माल्यार्पण एवं गुलाब भेंट कर आशीर्वाद लिया। साथ ही अदम्य साहस के लिए उनका नमन

युवा नेता आकाश शर्मा ने उन्हें रियल इंस्पिरेशन बताया और युवाओं को ऐसे रियल हीरो को आत्मसात करने की अपील की उन्होंने कहा कि यह रायगढ़ जिले के लिए गर्व की बात है कि उनके शहर में भी कारगिल विजय का हीरो है

Post a Comment

0 Comments