रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाथियों का आतंक लगातार जारी है धरमजयगढ़ वन मंडल में लगातार हाथियों का कहर जारी है ऐसा कोई सप्ताह नहीं जाता जिसमें हाथियों ने जान माल की हानि ना पहुंचाई हो इसी कड़ी में आज रायगढ़ वन मंडल कार्यालय से करीब 10 से 15 किलोमीटर की दूरी में कल रात एक बड़ा दन्तेल हाथी ने रात में जमकर उत्पात मचाया जुनवानी क्षेत्र के बांगुरसिया गांव में दो मकान और बांगुरसिया के ही आश्रित गांव बरझरिया में तीन और जूनवानी गांव में तीन मकान को तोड़ दिया हैं अचानक रात में हाथियों के धमक से क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों के आतंक से दहशत में है उन्हें हमेशा डर सताए रहता है शुक्र हैं किसी तरह का जान का खतरा टल गया है खबर मिल रही हैं की सुबह होते होते जगल की तरफ चला गया जुनवानी क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर जंगलों में हाथियों का झुंड कई दिनों से विचरण कर रहा है हालांकि रायगढ़ वनमंडल के अमला नजर बनाए हुए हैं और जंगल की तरह ना जाने को लेकर गांव के लोगों को समझाइश दे रहे हैं
0 Comments