पत्थलगांव/जशपुर : पत्थलगांव से लगे किलकिला एनीकट में एक युवक की लापता होने की खबर मिल रही है बताया जा रहा है, नहाने के दौरान किलकिला एनीकट डेम में रविवार को कुछ साथियों के साथ नहाने के गए थे इस दौरान एक युवक का पैर फिसलने की वजह से एनीकट के गहरे पानी मे गिर गया जिसके बाद वह बाहर नही निकल सका।
युवक का नाम ऋषभ वर्मा पत्थलगांव पालीडीह निवासी है वह छात्र भी है वह अपने साथियों घनश्याम नाग, नवनीत, आकाश एवं अन्य साथियों के साथ रविवार के छुट्टी के दिन एनीकट में नहाने आए थे।सूचना के पुलिस एवं ग्रामीण उसकी खोजबीन एवम तालाश की जा रही है।समाचार लिखने तक ऐसी कोई सूचना नही मिली है।
0 Comments