चंद्रपुर।। आपको बता दें कि इस बार विधानसभा चंद्रपुर मे काटों कि टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है,सभी राजनितिक पार्टियां तैयारी मे लगे हुए हैँ। इस बार भारतीय जनता पार्टी से चुनावी मैदान मे चंद्रपुर राजपरिवार कि बहुरानी को जनता जनार्दन पुनः पाने कि आस लगा रही है।उनके जन सम्पर्क से जनता जनार्दन मे अपनी समस्या बता समाधान पाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैँ जिससे ऐसा लगता है मानो चंद्रपुर कि जनता एक बार फिर रानी रत्नमाला देवी तरह उनकी पुत्रवधु को भी सिंहासन सौपेगी।बहर हाल तैयारी कि बात करें तो नित्य प्रतिदिन अपनी ग्राउंड मजबूत करने मे किसी प्रकार का समझौता रूपासिंहदेव नही कर रही है।
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है अपनी तैयारी मे पुरी टीम स्थापित कर गांव गांव पहुंच लोगों को मोदी जी कि नीति नियत और विकाश कार्यों से अवगत करा रही है।
इसी कड़ी मे श्रीमति रूपा सिंह देव जी ने आज दिनांक 21/07/2023 को कोटमी मणडल अंतर्गत शक्ति केंद्र साल्हे में केन्द्र प्रभारी श्री नर्मदा प्रसाद पटेल के साथ बुथ अध्यक्ष सहित पार्टी कार्यकर्ताओं खरकेना, बिनोघा,सुरसी साल्हे एवं अडभार मंडल से ग्राम सकर्रा,सकर्री,सुलोनी,बुदेली केकराभाठ तथा डभरा मंडल के ग्राम नवापारा,फरसवानी,चूरतेला,गोबरा, व सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र की स्थिति की जानकारी लेने पहुँची तथा चुनावी रणनीति कि जानकारी दी और उन्हे अपने अपने क्षेत्रों कि जिम्मेदारी सौंपी।
0 Comments