हीरालाल राठिया लैलूंगा
रोजगार सहायक संघ द्वारा बीते समय में शासन प्रशासन के समक्ष अपनी लंबित मांगो को लेकर कई बार आवेदन एवं सुचित किया जा चूका है किन्तु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की मांगो के सम्बन्ध में उचित निर्णय नहीं लिया गया है ।शासन के विभिन् योजनाओं को पंचायत स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने वाले ग्राम रोजगार सहायक को बहुत ही अल्प मानदेय दिया जा रहा है जो की जीवन यापन के लिए पर्याप्त नहीं है, मनरेगा में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों का वेतन मान निर्धारित है वहीँ रोजगार सहायक इससे वंचित है पदाधिकारियों की लगातर अनदेखी से उन्हें एक बार फिर हड़ताल की ओर अग्रसर होना पड़ रहा है।
रोजगार सहायकों की प्रमुख लंबित मांगे यह रही है की ग्रेट पे निर्धारण करते हुए नियमितीकरण किया जावे और नियमितिकरण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का शिविर सेवा आचरण पंचायती राज अधिनियम 1966 पंचायत कर्मी नीयमावली लागु किया जाए। वर्तमान में जनपद पंचायत लैलूंगा के समस्त पंचायतों के रोजगार सहायक अपनी उपस्थित देते हुए हड़ताल में डटे हैं।।
0 Comments