रिपोर्टर
हीरालाल राठिया
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के द्वारा फरार स्थाई वारंटियों के धर पकड करने के निर्देश दिया गया था। उच्च अधिकारी के दिशानिर्देश पर घरघोडा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के टीम अलग अलग क्षेत्र में रवाना होकर दिगर जिला से दो स्थाई वारंटी के साथ कुल 06 स्थाई वारंटियों 1. रूपसाय मांझी 2. दारा सिंह दोनो निवासी कुडुमकेला, 3. धनेश्वर धोबा निवासी नवापारा थाना घरघोडा 4. फुलसिंह चौहान निवासी सलिहाभांठा कंचनपुर 5. बुधराम सतनामी निवासी कांसा थाना डभरा जिला सक्ति को पकड कर न्यायालय पेश किया गया।
0 Comments