Breaking

Subscribe Us

alternative info

खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरपाली में स्वर्गीय टीकाराम डनसेना जी के दशकर्म कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने पहुंचे कमल गर्ग......!!!!

हीरालाल राठिया लैलूँगा


KHARSIYA :- खरसिया के कद्दावर भाजपा नेता युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहरी एवं ग्रामीणों में जमीनी पकड़ रखने वाले ,जन जन के सुख दुख में हमेशा खड़े रहने वाले , पूर्व नगरपालिका प्रेसिडेंट एवं वर्तमान प्रदेश भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक  कमल गर्ग स्वर्गीय टीकाराम डनसेना के छायाचित्र पर पुष्प श्रीफल भेंट कर पुण्य आत्मा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि किए साथ में चप्पले मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल एवं महामंत्री  अर्जुन लाल डनसेना, सरपंच प्रतिनिधि मंडल उपाध्यक्ष  मोहित राम राठिया समेत पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किए।

टीकाराम डनसेना धार्मिक प्रवृत्ति सरल सहज मृदुभाषी रामायण के प्रखंड टीका कार श्रद्धालु थे, उनके जीवन काल खंड में अधिकांश समय समाजिक धार्मिक कार्य में व्यतीत हुआ।

वे अपने पीछे 2 पुत्र श्री अश्वनी कुमार एवं मानस मणि, पौत्र,पोती बिट्टू, कुलेश्वरी, निक्कू, बंटी, खुशबू सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर श्री रामचंद्र जी के चरणों में चले गए। इनका 10 कर्म कार्यक्रम हिंदू रीति रिवाज के साथ रामायण भजन गायन मंडली श्रद्धालुओं ने उनके गृह निवास पर आयोजित कार्यक्रम को सफल संपन्न कराया।

उपस्थित जन लगभग दो हजार की संख्या में मौजूद रहे।

ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देवें ।

Post a Comment

0 Comments