विधानसभा चंद्रपुर।। छत्तीसगढ़ मे विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपना प्रचार प्रसार एवं जन सम्पर्क की शुरुआत कर दिया है।
आपको बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री स्वच्छ छवि के राजनीतिज्ञ अरविन्द केजरीवाल जी ने पंजाब के बाद पूरे दम खम के साथ अब छत्तीसगढ़ का रुख कर दिया है,और यही बताने और एक मौका मांगने छत्तीसगढ़ की धरती मे 2 जुलाई को विशाल जनसमर्थन और महारैली के साथ कदम रखा है।
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र मे पंजाब से पहुंचे पर्यवेक्षक टीम से नरिंदर सिंह जी व हरमिंदर सिंह जी के मार्गदर्शन और युवा व मृदुभाषी जिला उपाध्यक्ष सक्ती AAP रोहित कुमार यादव के कुशल नेतृत्व व AAP कार्यकर्ताओं के भरपुर सहयोग से चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या मे बिलासपुर 2 जुलाई महा रैली का समर्थन करने लोग शामिल हुए।
पूरे छत्तीसगढ़ के अनेक विधानसभा क्षेत्रों से भी लोग हजारों -हजारों कि तादात मे पहुंचे थे जिसमे बिलासपुर अरपा नदी पुल से साइंस कॉलेज मैदान तक भारी भरकम भीड़ देखने मिली,
आससे ऐसा प्रतीत हुआ कि निश्चित हि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ मे वर्चस्व स्थापित करेगी, साथ हि महा रैली मे शामिल हुए महिला समूहों का कहना है कि इस बार चंद्रपुर विधानसभा मे अपने पूरे दमखम से झाड़ू चलाकर बीजेपी व कांग्रेस का सफाया करेंगी।।
0 Comments