Breaking

Subscribe Us

alternative info

भाजपा का बड़ा विकेट गिरा ! भाजपा के कद्दावर नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव के बहुत करीबी 3 बार के सरपंच एडमोन भगत विधायक हुए कांग्रेस मे शामिल.....!!!!

JASHPURNAGAR : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है और ऐसे में कोई नेता पार्टी छोड़ दूसरे पार्टी में चला जाए तो यकीनन चुनावी रण काफी नजदीक है और हवाएं जो है बदल रहा है। 

यही हाल है जशपुर विधानसभा की इस वक्त यहां कांग्रेस के विधायक हैं विनय भगत जो क्षेत्र दौरे विकास कार्य और विधानसभा में प्रश्न उठाने के मामले में अब तक सबसे ज्यादा किये हैं और क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रहे हैं। 

ऐसे में कई राजनीतिक पार्टियों के नेता उनके कार्यों से प्रभावित होकर पहले भी 500 से अधिक लोग पार्टी छोड़कर जशपुर विधायक की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा है और अब वो नाम है जिसे सुनकर भाजपाइयों की भी नींद चैन गायब होगी। क्योंकि भाजपा के कद्दावर नेता स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव के खासमखास रहे जशपुर के बगल पंचायत बघिमा के पूर्व सरपंच जो यहां से 3 बार सरपंच रह चुके हैं और अब एडमोन भगत भूपेश बघेल एवं जशपुर विधायक विनय भगत के कार्यों से इतना प्रभावित हो गए कि पहन ली विधायक विनय भगत के हाथों से कांग्रेस गमछा और विधिवत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

Post a Comment

0 Comments