Breaking

Subscribe Us

alternative info

धरमजयगढ़ PWD विभाग का गोलमाल आया सामने .... इस सड़क के मरमत कार्य के नाम पर लीपापोती,,,,,,,,,,।।।।।

 

हीरालाल राठिया लैलूँगा

रायगढ़।। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धरमजयगढ़ में पीडब्ल्यूडी विभाग इस बार कई मुद्दों को लेकर सुर्खियों में है।छाल से धरमजयगढ़ और धरमजयगढ़ से बाकारुमा तक बन रहे सड़क कार्य निर्माण कार्य को लेकर एक तरफ जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है वही दूसरी ओर लाखों का भ्रष्टाचार इस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा  चुटकियों में किया जाता है। 


इनके द्वारा किए जा रहे लाखो के भ्रष्टाचार तब उजागर हुआ जब पीडब्ल्यूडी विभाग में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई जिसमे उनके द्वारा यह बताया गया है की सड़क मरम्मत कार्यों में लाखो रुपए खर्च किए गए हैँ,  लेकिन जब हमारी टीम उन कार्यों का जायजा लेने पहुंची तो वहां ऐसा कोई कार्य ही नजर नहीं आया जो पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा कराया गया हो । आपको बता दे उक्त विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कापू कुमरता और

अम्बेटीकरा भवरखोल मार्ग पर दस लाख रुपए खर्च कर मरममत कार्य करना बताया जा रहा है जबकि भवरखोल से कापू तक की सड़क पूरी तरह जर्जर अवस्था में है।ऐसा कोई काम नही कराया गया है।वही जब इस विषय को लेकर धरमजयगढ़ के पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर चौहान साहब से बात की गई तो उनका कहना है की भवरखोल से अंबेटिकरा सड़क में मरम्मत कार्य नहीं किया गया है बल्कि यह कार्य शाहपुर सड़क पर किया गया है जबकि सूचना के अधिकार के तहत उक्त विभाग द्वारा जो जानकारी दी गई है उसमे शाहपुर सड़क मरम्मत कार्य का कही कोई जिक्र नहीं है ऐसे में उक्त विभाग की कार्यप्रणाली पर कई तरह के प्रश्नचिन्ह उठते है। विभाग द्वारा जो जानकारी दी गई वो गलत है या फिर इन्होंने कार्य ही नही करा कर लाखो रुपयों की बंदरबांट कर ली गई , सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए

Post a Comment

0 Comments