रायगढ़:प्रदेश भर के पत्रकारों का महासंघ "छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन" के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नंदकुमार बघेल जी ( पिता श्री मुख्यमंत्री छ.ग. शासन)एवं प्रदेश महा सचिव श्री अखिलेश रात्रे जी के दिशा निर्देश मे रायगढ़ जिले से छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन का मासिक बैठक जिला प्रभारी महेंद्र अग्रवाल जी के अध्यक्षता में पंचायती धर्मशाला में संपन्न हुआ जिसमें संगठन को आगे ले जाने एवं विभिन्न कार्यों के विषयों पर चर्चा की गई एवं जिला स्तरीय पद के प्रस्ताव मे सभी सदस्यों की सहमति से पांच पदों के लिए प्रदेश स्तर मे प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी एवं बैठक में पांच पदों पर सभी सदस्यों की बनी सहमति मे क्रमशः जिला अध्यक्ष पद हेतु अरुण कुमार डनसेना उपाध्यक्ष-श्रीमती अनिता गर्ग, जिला सचिव-संजू शर्मा,जिला महामंत्री- महेन्द्र सिदार,जिला मीडिया प्रभारी - प्रकाश जायसवाल चुने गये। बैठक मे सभी क्षेत्र के पत्रकारों का आगमन हुआ था जिसमें छाल धर्मजयगढ़, लैलूंगा , रायगढ़ ,महापल्ली के पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक मजबूती के साथ कार्य करने की बात जिला प्रभारी के सामने रखी गई जिसमें मुख्य रूप से श्री महेंद्र अग्रवाल जिला प्रभारी, अरुण डनसेना,अनीता गर्ग, अंकित बेहरा, खिलेेश डनसेना, मनोज खंडेल, महेंद्र सिदार, राधे श्याम अग्रवाल, जय शंकर यादव , अमर गुप्ता, हीरालाल राठिया, प्रदीप चौहान एवम कई गणमान्य पत्रकारों की उपस्थिति रही।
0 Comments