Breaking

Subscribe Us

alternative info

_एनटीपीसी तिलाइपाली के वादा खिलाफी खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल....!!!!


_21 सूत्रीय मांगों को लेकर_

_तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन_


_रिपोर्टर हीरालाल राठिया_

घरघोड़ा / एनटीपीसी तलाइपाली के प्रभावित ग्रामीणों ने आज सैकड़ों की संख्या में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय घरघोड़ा पहुँच कर अपने हक की जायज मांगो के लेकर 21 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार घरघोड़ा को सौपा। जिला पंचायत सदस्य और भाजपा के अनुसूचित जंन जाति मोर्चा के सदस्य सन्तोष राठिया के नेतृत्व में रायकेरा तिलई पाली, बैहामुडा कोटरीमाल सहित आस पास के ग्रमीणों के साथ भाजपा के झंडे तले गायत्री मंदिर के पास से एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुँचे , पहुँचकर संतोष राठिया के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार ,  मुआवजा , स्व सहायता समूह को काम , सीसी रोड , पुलिया निर्माण के साथ स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन की ज्यादती के खिलाफ जैसे मांगो को लेकर मांग पत्र सौपा है। ग्रामीणों ने कहा है कि मांग पूरी नही माने जाने पर एक सप्ताह बाद चरण ब्द्ध आंदोलन करने की बात कही गई।

Post a Comment

0 Comments