प्रमोद कुमार सोनवानी कि रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर जनसंपर्क कर रहे हैं। उनके दौरे का खास बात यह कि उनको देखने और मिलने के लिए लोगों का खासा भीड़ भी रहता है। उनकी सज्जनता का हर कोई कायल है, वहीं मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव बहुत ही साधारण व्यक्तित्व की धनी हैं। वे जनसाधारण से सहज रूप से ही मिलते हैं। आज उनका जनसंपर्क कार्यक्रम ग्राम पंचायत धरहर , ऐंठी गांव में हुआ जहां ग्रामीणों ने विधायक डॉ केके ध्रुव का जोरदार स्वागत किया।आज धरहर ऐंठी में अलग - अलग मोहल्लों पर जाकर जन सम्पर्क कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और वहां चौपाल लगाई। इन कार्यक्रमों में लोगों का हुजूम डॉ केके ध्रुव को सुनने और मिलने के लिए उमड़ पड़ा। अपने दौरे से मिल रही अपार जनसमर्थन से विधायक डॉ केके ध्रुव गदगद नजर आए और उन्हें आशा है कि एक बार फिर मरवाही के जनता उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
लोगों के बीच में जाकर जनता के समास्या व परेशानियों का निवारण कर रहे हैं। लोगों से मिलकर लोगों की अन्य समास्या का निराकरण किया। और मरवाही विधायक ने कहा कि यहां कि जनता की समस्या का निवारण करने के लिए हम सदेव एक जनसेवक के रूप में आप लोगों के बीच रहेगें। हमें मरवाही के जनताओं से बहुत लगाव हो गया है।
यहां उन्होंने अपनी सभा में भूपेश बघेल सरकार की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद लगातार क्षेत्र का विकास हो रहा है।
इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके, मनोज गुप्ता जिला अध्यक्ष कांग्रेस, राकेश मसीह, ओमवति पेंद्रो, सुरेंद्र सिंह कंवर, गनपत भानू , राजीव युवा मितान अध्यक्ष बेनी प्रसाद पुरी, अजय , बाबू लाल पड़वार (बब्बा) समेत स्थानीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों मौजूद रहें।
0 Comments