Breaking

Subscribe Us

alternative info

घर के म्यांर में गमछे से फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या,,,,,,,,!!!!

 ब्रेकिंग -  ... कारण अज्ञात जांच में जुटी पुलिस विभाग


घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंचनपुर का मामला संज्ञान मे आया है जंहा टंकेश्वर राठिया पिता फनी ग्राम राठिया उम्र 32 वर्ष तेन्दुटोहा कंचनपुर ने घर के म्यांर में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

उक्त घटना कारित होने की जानकारी तब हुई जब उसकी छोटी बच्ची ने पिता को म्यांर  से लटके हुए देखा उसके बाद अपनी माता व अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी ।

 जिसकी तत्काल सूचना घरघोड़ा थाना में दी गई , परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम करते शव पंचनामा कर जाँच में लिया गया । 

परिजनों के बताए अनुसार मृतक टंकेश्वर राठिया की दिमागी हालात सही नही थी,जिस कारण घटना कारित होना बताया गया ।

Post a Comment

0 Comments