छाल_नवापारा ।। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बांधापाली निवासी दीपक सिदार उम्र 22 वर्ष पिता मंगलु सिदार जो की मजदूरी कार्य कर जीवन यापन करते है, बीते शाम दीपक शराब पीकर घर आया जिस बात को लेकर पिता पुत्र मे झगड़ा हुआ,पिता द्वारा दीपक को फटकार लगाया गया की तुम रोज शराब पीकर के आते हो और घर मे झगड़ा करते हो।
इस बात से क्षुब्ध होकर के दीपक ने अपने पिता की पिटाई करदी जिससे पिता के पैरो पर चोट लगा, बिच बचाव करने आई दीपक की माँ ने किसी तरह समझाइस देकरके झगड़ा शांत कराया, और दीपक के पिता को पड़ोस के घर मे भेज दिया।
जिससे मामला शांत हो जाये, और खुद किसी काम से बाहर चली गई, जब शाम लगभग 6बजे वह घर वापस लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था, बार बार आवाज़ लगाने से भी दरवाजा नहीं खोलने पर खुद किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर गई तो वहा अपने पुत्र दीपक को फांसी के फंदे पर लटकते पाया, जिससे जोर जोर से आवाज लगाने लगी जिसे सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए,किसी तरह आनन फ़ानन मे छाल थाना को इसकी सुचना दी गई , कोई देरी न करते हुए छाल थाना स्टॉफ द्वारा मौके पर पहुंच कर बॉडी को निचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
0 Comments