Breaking

Subscribe Us

alternative info

चंद्रपुर विधानसभा मे बहुरानी रूपासिंहदेव का लगातार चल रहा जन सम्पर्क......जुड़ रहे हजारों लोग,,,,,,,।।।




चंद्रपुर।।छत्तीसगढ़ मे विधानसभा समीकरण कब बदल जाए , ये तो पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं पर आधारित होता है। किन्तु अपने अपने स्तर पर प्रत्येक नेता,कार्यकर्ता अपनी छवि बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव मे अपना वर्चस्व स्थापित करने भरपुर जोश से प्रचार प्रसार मे लगे हुए हैँ।

चंद्रपुर की बहुरानी रूपासिंहदेव भी आज की तारीख मे पूरे चंद्रपुर विधानसभा मे 1 नंबर पर चल रही हैँ। लगातार जन सम्पर्क मे विधानसभा का दौरा कर रही है।

आज अडभार मंडल ग्राम सपिया मे कार्यकर्ताओं और जनता से मिलने और उनका हाल चाल जानने पहुंची जिसमे गांव के लगभग 3 हिस्से की जनसंख्या मे महिला/पुरुष पहुँचे और बहुरानी का फुल मालाओं के साथ भव्य रूप से स्वागत किया गया,

Post a Comment

0 Comments