रिपोर्टर हीरालाल राठिया
लैलूंगा ब्रेकिंग:- प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला के लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगुड़ेगा में दिनांक 05/06/2023 को एक छोटी बच्ची कमला मांझी की तालाब में डूब कर मौत हो गई,
लैलूंगा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बगुड़ेगा नवापारा निवासी अनूप मांझी पिता धीरन मांझी 30 वर्ष द्वारा लैलूंगा थाना में आकर रिपोर्ट लिखाया कि इसकी लड़की कुमारी कमला मांझी उम्र 6वर्ष आज दिनांक 05/06/2023 को दोपहर 12 बजे लगभग अपनी सहेलियों चंद्रकला और चितरू व अन्य बच्चों के साथ बगुडेगा के भद्रा तालाब में नहाने गई थी, नहाते नहाते मृतिका कमला मांझी गहरे पानी में चली गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई!
उक्त घटना की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है!
0 Comments