प्रमोद कुमार सोनवानी कि रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में दम्पत्ति संपर्क और जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 27 जून से 24 जुलाई 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इन दो पखवाड़े में दम्पत्ति संपर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक और जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित है।
पहले पखवाड़े में एएनएम एवं मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर लक्ष्यित दंपत्ति से संपर्क कर सर्वे करेंगे और हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें स्थायी एवं अस्थायी परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसी तरह दूसरे पखवाड़े में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित होगा। इस दौरान चिन्हांकित हितग्राहियों को परामर्श एवं परिवार नियोजन की सेवाएं दी जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिमन्यु सिंह, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक वीरेन्द्र ध्रुव एवं सीएचसी गौरेला के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।।
0 Comments