Breaking

Subscribe Us

alternative info

आवास प्लाट डभरा में 14 जून 2023 को संपन्न हुआ भव्य रामचरित्रमानस का महासम्मेलन..........।।

 

सक्ती_डभरा ।। नवीन जिला सक्ती में यह कार्यक्रम का प्रारंभ दिनांक 11 जून को हुआ और लगातार तीन दिन तक कार्यक्रम का समय शाम 4:00 बजे से लेकर देर रात या अगले दिन सुबह तक होता रहा जिसमें आसपास के समस्त ग्रामवासीयों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया, प्रतिदिन भंडारा श्रोता एवं वक्ता के लिए आयोजक परिवार डॉक्टर संतोष कुमार पटेल के द्वारा किया गया।
तीनों दिन में लगभग 100 से ऊपर रामायण मंडली पार्टी प्रदर्शन किए  डॉक्टर संतोष पटेल ने अपने सूझ - बुझ एवं क्षमता अनुसार समस्त पार्टीयों  को सम्मान राशि एवं सर्व सम्मान से नवाजा, 

इतनी अधिक संख्या में पार्टियों की उपस्थिति का मुख्य कारण यह माना जा रहा है कि डॉक्टर संतोष पटेल स्वयं बचपन से समाजसेवी एवं इस प्रकार के कार्यक्रमों में नित्य प्रति आना-जाना समय देना उचित समझते हैं, और यही कारण है कि  लोग उनके कार्यक्रम में भी आना उचित समझते हैं आपको बता दें कि यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से जहां तक ज्ञात है उनकी सुपुत्री कुमारी देविषी पटेल के जन्मोत्सव के रूप में 12 साल से ऊपर हो चुका यह कार्यक्रम आजीवन एवं अपरिवर्तनीय रूप में किया जाता रहा है यह बात अलग है कि आज तक कार्यक्रम ग्राम अमलडीहा में  होता आया है किंतु इस बार डॉक्टर संतोष पटेल अपने राजनीतिक मनसा की पूर्ति हेतु चंद्रपुर विधानसभा का ह्रदय पटल माना  जाने वाला नगर पंचायत डभरा मे करवाया साथ ही साथ साथ उन्होंने आवास प्लाट डभरा में निशुल्क ओपीडी 24 * 7 घंटा हेतु संकल्पित रहने की बात की।

 यूं तो उनके बारे में जितना बताएं कम ही होगा वे छत्तीसगढ़ के सोनू सूद माने जाने वाले ऐसे लोकप्रिय डॉक्टर हैं जो पिछले 3 वर्षों में सैकड़ों निशुल्क कैंप चंद्रपुर विधानसभा के प्रत्येक गांव पंचायत स्तर पर कई कई बार दौरा एवं जनहित के कामों को निशुल्क कराने का प्रयास पिछले 3 वर्षों से लगातार बिना विश्राम किए अपने सहयोगियों के साथ संघर्ष कर रहे हैं ।

आगामी विधानसभा चुनाव में एक ईमानदार प्रत्याशी के रूप में उन्हें देखा जा रहा है जनता जनार्दन एक तरफा  डॉक्टर संतोष पटेल के बारे में यह कहती है।  

   डॉक्टर पटेल पूर्ण सेवा भाव से सरकारी नौकरी के रूप में मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के रूप में पदस्थ रहें, जो कि विधायक राम कुमार  के द्वारा उन्हें द्वेषवस गरियाबंद स्थानांतरण कर घोर अन्याय किया गया है जिसे जनता जनार्दन कभी माफ नहीं करेगी।

 क्योंकि डॉक्टर संतोष पटेल विनम्र सहनशील स्वभाव के है अतः उन्होंने विधायक राम कुमार  को एक नहीं कई मौका दिए 3 वर्ष तक मौका दिए अंततः चुनावी रणनीति में दौड़ लगाने के लिए जनता जनार्दन व पार्टी के मतों का सम्मान करने की बात कही है । उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पदस्थापना सर्वप्रथम डौंडी जिला बालोद दिया गया वहां उन्होंने अपनी पत्नी से 500 किलोमीटर दूर लगातार 6 वर्ष तक नौकरी किया उसके बाद स्वयं  ट्रांसफर करा कर पत्थलगांव जिला जसपुर में लगातार तीन वर्ष सेवा देने के उपरांत पुनः ट्रांसफर करा कर मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए थे जहां कि उन्हें महीनों दिन भी शांतिपूर्ण नौकरी नहीं करने दिया गया और षड्यंत्र के ऊपर षड्यंत्र करते हुए 1 वर्ष पश्चात ही उनका स्थानांतरण पुनः घर से 500 किलोमीटर दूर गरियाबंद जिला अस्पताल कराया गया है। जोकि एक तो पति पत्नी के प्रति सहानुभूति की अवहेलना दूसरा वयोवृद्ध बीमार माता-पिता के प्रति सहानुभूति की अवहेलना और तीसरा कठिन क्षेत्रों नक्सलाइट बेल्ट में काम किए हुए लगातार नव वर्ष हो चुके डॉक्टर को पुनः दुरस्त कठिन  नक्सलाइट क्षेत्र में भेजना अन्याय की सीमा पार करना इत्यादि कई बड़े- बड़े कारण हैं जिससे डॉक्टर संतोष पटेल क्षेत्रीय विधायक रामकुमार  से रुष्ट होकर यह ठान लिया है चंद्रपुर क्षेत्र की सेवा का मौका एक ईमानदार नेता को ही मिलना चाहिए । परंतु सीमा पार विधायक रामकुमार से गलती होने के बावजूद यह निर्णय उन्होंने ले चुका है कि चंद्रपुर क्षेत्र की सेवा का अवसर इस बार के विधानसभा में एक ईमानदार प्रत्याशी ही करेगा अब यह तो जनता तय करेगी कि चंद्रपुर क्षेत्र में कौन ईमानदार प्रत्याशी किस पार्टी से चुनाव लड़ेगा किसके सर पर इस बार विधायक का ताज रहेगा ।

उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि हमारा कर्तव्य जनता की सेवा है हम डॉक्टरी पेशा में रह कर के भी 24 * 7 घंटा सेवा देते हैं और जनता चाहेगी तो विधायक बन कर के भी दोहरा भूमिका निभाते हुए विधायक का कार्य भी लगभग 24 * 7 घंटा करते हुए अपना कर्तव्य निभाएंगे अंत में उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मेरी सुपुत्री कुमारी देविषी पटेल के जन्मोत्सव एवं निशुल्क ओपीडी क्लीनिक डभरा के उद्घाटन के उपलक्ष में तीन दिवसीय रामायण महोत्सव में पधारे आगंतुक संत महात्मा एवं समस्त जनता जनार्दन को तहे दिल से धन्यवाद एवं इन्हीं तारीख पर अगले वर्ष पुनः मिलन की घोषणा करते हुए समस्त प्राणी मात्र का कल्याण की कामना किया ।।

Post a Comment

0 Comments