रायपुर। आगामी नवंबर-दिसंबर में तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने इसके लिए राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी तेज करने के निर्देश दिए हैं। आयोग की टीम राज्यों के साथ मिलकर तैयारियों को धरातल पर क्रियान्वित करने को कहा है। छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश-राजस्थान में आचार संहिता लागू होने में अब 100 दिन से भी कम समय रह गए हैं। इसे देखते हुए सत्ताधारी व प्रमुख राजनीतिक दल लोगों को लुभाने के तरीके ढूढ रहे हैं। इन राज्यों में सत्ताधारी दलों ने लोंगो को मुफ्त की रेवड़ी बांटने के साथ कई रियायतें देने की शुरूआत कर दी है।
छत्तीसगढ़ में चुनाव से ठीक पहले बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ते देने के साथ नौकरियों का पिटारा खोल दिया है वहीं सरकार बनने पर धान खरीद 2800/- क्विंटल करने का ऐलान किया है।
मध्यप्रदेश सरकार लाडली बहना योजना से महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देने के साथ कई रियायते देना शुरू कर दिया है। इसी तरह राजस्थान सरकार ने 500 में गैस सिलेंडर से लेकर कई अन्य योयनाओं के साथ वोटर्स को लुभाने का तरीका अपनाया है। जो भी चुनाव का समय नजदीक आने के साथ इन राज्यों में राजनीतिक सरगर्मी भी बढऩे लगी हैं।
ईसीआइ की ओर से आए 18 इंजीनियर्स : मशीनों की कमिशनिंग के लिए ईसीआइ (इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया) की ओर से 18 इंजीयनिर्स की टीम भेजी गई है, जो कि अफसरों की मौजूदगी में सभी मशीनों की जांच कर उन्हें ओके करेगी। जिसके बाद ही इन मशीनों का उपयोग चुनाव के दौरान किया जा सकेगा। इसके बाद दूसरे चरण की जांच चुनाव के दौरान की जाएगी।
0 Comments