Breaking

Subscribe Us

alternative info

ग्राम ताड़ीपार में कलार समाज की भवन का हुआ लोकार्पण जिसमे शामिल हुए विजय जायसवाल......

ग्राम ताड़ीपार में कलार समाज की भवन का हुआ लोकार्पण जिसमे शामिल हुए विजय जायसवाल......
ग्राम ताड़ीपार सारंगढ़ परिछेत्र का एक मात्र कलार समाज का ऐसा ऐतिहासिक गांव है जिसमे कलार समाज का आज गढ़ है जहाँ आजादी के बाद छेत्रिय सामाजिक संगठन ग्राम ताडीपार में हुआ था जो कि आज कई सालों बाद श्री चंद्रमणि जायसवाल जी एवं उनके पदाधिकारियों के अथक प्रयास से इस छेत्र में एवं समाज के हित के लिये सामाजिक भवन का लोकार्पण दिनांक 28/05/23 को धूमधाम से लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जी के मुख्य अतिथि एवं सामाजिक बंधुओ के उपस्थिति के साथ धूम धाम से बैंड पार्टी बाजा गाजे के साथ संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से कलार महासभा के महाध्यक्ष मा. श्री विजय कुमार जायसवाल जी , युवा प्रदेश महासचिव खिलेश डनसेना , श्री डोलकुमार जायसवाल जी उपाध्यक्ष छ ग कलार महासभा, सुनील डनसेना जी संगठन मंत्री कलार महासभा, मुरलीधर डनसेना जी रायगढ़ पुसौर परिछेत्र, 
 घनश्याम इजरदार सरिया बरमकेला परिछेत्र, श्रीमती सरोज डनसेना
छ ग कलार महिला महासभा
संतोषी डनसेना धरमजयगढ़ परिछेत्र, सूरज जायसवाल एवं अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामवासी की उपस्तिथि में संपन्न हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments