Breaking

Subscribe Us

alternative info

यात्री कभी रुकता नहीं ! हर्ष भट्ट युवा कांग्रेस नेता

यात्री कभी रुकता नहीं ! हर्ष भट्ट युवा कांग्रेस नेता
सोमवार की रात जब दरियादिली के साथ जननायक श्री @RahulGandhi जी ने ट्रक में अपने कदम रखें , तो उसी समय देश के लगभग एक करोड़ ट्रक ड्राइवर व सहकर्मियों के दिल में दिवाली के दीपक जल उठे .
दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर जेठ की गर्मी में कोई सामान्य बात नहीं थी...लेकिन एक सच्चे तपस्वी के लिए तो इंसान की समस्या को समझना और समाधान खोजना ही तपस्या है !
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भाजपा , आरएसएस व गोदी मीडिया ने रोज T-Shirt पर सवाल उठाए लेकिन ट्रैक पर भी वही सफेद टी शर्ट थी और ट्रक में भी सफेद T-Shirt थी. जब राहुल जी यात्रा में कहते थे कि जो मुझसे पूछते हैं सर्दी नहीं लगती , वो इस देश के किसान , बेरोजगार नौजवान और मजदूरों से क्यों नहीं पूछते . तब लोग हंसते थे लेकिन जब राहुल जी ने वही T shirt पहनकर ट्रक में कदम रखा तो वो दांतो तले अंगुली दबाने लगे ... ये जननायक की हिम्मत है जो जनवरी की सर्दी और मई की गर्मी दोनों समय समान भाव से देश की नब्ज को जानने के लिए आतुर रहें.

राहुल जी ने पूरी ईमानदारी के साथ बोला था " भारत जोड़ो यात्रा" कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं, राजनीति के लिए नहीं, सिर्फ और सिर्फ भारत के लिए है ...भारत के उन तमाम लोगों के लिए है जिनकी आवाज सरकार "140 करोड़" की आबादी वाला विशाल देश बोलकर अनसुनी कर देती है . 

मुखर्जी नगर में सिविल परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की आवाज बुलंद नहीं होनी चाहिए , झोपड़ पट्टी में रहने वाले इस देश के नागरिक नहीं ...........रेहड़ी पटरी पर अपनी आजीविका के लिए दिनरात जद्दोजहद करने वाले भारतीय नही .

राहुल जी बस यही तो चाहते हैं ! किसान के साथ कृषक मजदूर की बात हो , संगठित मजदूर के साथ असंगठित मजदूर की भी बात हो , बेरोजगारों के साथ क्षमता के अनुरूप रोजगार न मिलने वालों की भी बात हो .....गांव के गरीब के साथ शहर के झोपड़पट्टी में रहने वाले की भी बात हो , सरकारी और अर्ध सरकारी ड्राइवरों के साथ ट्रक ड्राइवरों की भी बात हो .

ये भारत हम सबका है , ये भारत हम सबसे है, ये भारत हम सबके लिए है !

Post a Comment

0 Comments