गुना जिले के आरोन से लौटते समय विदिशा के लटेरी में दंपति के साथ हुई बारदात
चार मोटरसाइकिल सवार आठ लोगों ने दिया बारदात को अंजाम, आरोपी फरार
*दिनदहाड़े लूट की घटना से विदिशा के लटेरी में कानून व्यवस्था हुई चौपट, पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल*
*लगातार बढ़ रहे अपराधों पर कांग्रेस ने जल्द बड़े प्रदर्शन की कही बात*
*एंकर*
गुना जिले के शर्मा दंपति सोमबार को मधुसूदनगढ़ से आरोन एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे, मंगलबार की सुवह आरोन से लटेरी होते हुए अपने घर लौट रहे थे। तभी लटेरी से लगभग आठ किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे 752बी बड़ी मदागन के पास चार मोटरसाइकिल सवार 8 अज्ञात बदमाशों ने दंपति की रोककर घटना को अंजाम दे दिया।
*वीओ 01*
अग्यात बदमाशों द्वारा महिला के कानों से कान के आभूषण लौंच डाले जिससे महिला के कान कट गए और खून बहने लगा। पीड़ित महिला के पति ने बताया है कि पत्नि के दो मंगलसूत्र, हाथ की चूड़ियां सहित पर्स और उसमें रखा बिबो कंपनी का मोबाईल सहित पांच छै हजार रुपये भी ले गए।
*वीओ 02*
- कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार और पुलिस की ये नाकामी है कि गुना जिले के शर्मा दंपति के साथ दिनदहाड़े लूट जैसी घटना हुई है छोटे से कस्बे से लगातार मोटरसाइकिल चोरियां हो रही हैं यह पुलिस की नाकामियां है आवेदन लेकर लोगों को चलता कर दिया जाता है एफआईआर दर्ज नही हो रहीं पब्लिक परेशान है, जल्द ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
0 Comments