Breaking

Subscribe Us

alternative info

रायगढ़ में अग्रसेन जयंती मनाया जाएगा धूमधाम से , वरिष्ठजनों ने किया विमोचन





■ दस दिवसीय होगा आयोजन, 22सितंबर को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा


रायगढ़ । रायगढ़ 12 सितम्बर से दस दिनों तक अग्रमय होने वाला है इसके लिए आज समाज के वरिष्ठ जनों ने महाराजा श्री अग्रसेन जयंती 2025 का विमोचन किया और समिति के सदस्यों ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी इस साल का आयोजन समाज सेवी सुनील लेंधरा के संयोजकत्व में किया जाएगा जिसके अध्यक्ष अनूप रतेरिया एवं महिला अध्यक्षा रेखा महामिया व कविता बेरीवाल है कार्यक्रम की शुरुवात महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया और अतिथियों के स्वागत के बाद पत्रिका का विमोचन किया गया महाराजा अग्रसेन जयंती 12 सितंबर को प्रारंभ होगी जो 22 सितंबर तक चलेगी एवं 24 सितंबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा कार्यक्रम का सफ़ल संचालन अधीश रतेरिया ने किया अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम शहर के अग्रोहा भवन, रायगढ़ क्लब, निगम ऑडिटोरियम, रेड क्वीन, मिनी स्टेडियम, रायगढ़ स्टेडियम आदि स्थानो पर आयोजित किए गए हैं इस वर्ष कुल 55 कार्यक्रम होंगे। जिसमें 6 महीने के दूधमुंहे बच्चे के अन्नप्राशन और युवाओं के लिए क्रिकेट से लेकर बुजुर्गों के लिए भी आकर्षक प्रतियोगिताएं होगी इसवर्ष राजस्थानी लोकनृत्य मिस-मिसेस प्रोग्राम और बुजुर्ग महिलाओं के लिये भी नए कार्यक्रम होंगे। अग्रसेन जयंती में अबकी बार रिल्स बनाओ प्रतियोगिता को भी प्राथमिकता दी गई है। समाज की नवोदित प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास भी होगा एकजुटता के पुनीत उद्देश्य को लेकर यह जयंती आयोजित की जाती है पिछले वर्ष वैवाहिक जीवन के 50 बरस पूरे करने वाले अग्र दम्पत्तियों को मंच से सम्मानित किया गया था इसी तरह इस बार भी सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों का सम्मान होगा साथ ही सामाजिक जागरूकता के पोस्टर लगाए जाएंगे

इस बार होने वाले आयोजन

इसवर्ष जयंती में ह्यूमन लूडो, बॉक्स क्रिकेट, सांप सीढ़ी,पिट्ठुल, स्नूकर, बैडमिंटन, पिकल बॉल, जुंबा डांस, एयर राइफल, सब खेलो सब जीतो, मटका फोड़, हूला-हूप, खो-खो, 100 मीटर दौड़, धीमी स्कूटी, गोला फेक, भला फेक, पुष्पाहार प्रतियोगिता, शतरंज, कैरम, टेबल रनर सजाओ, हम तुम, एक शाम जुगल जोड़ी के नाम, आरती थाल सजाओ, श्री राम प्रभु का सिंगर, नोट गिनो, योगा चैलेंज, मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति, फायरलैस कुकिंग, अन्नप्राशन संस्कार, फैंसी ड्रेस, साथिया छाबड़ी, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, विज्ञान प्रदर्शनी, खोडिया, रिल बनाओ, समधी माला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, राजस्थानी लोक नृत्य, फैंसी ड्रेस, 25 सिक्के सजाओ, कृतिम रंगोली, रामा पेंटिंग, रूबिक क्यूब-माइंड गेम, डांस पे चांस, मिस एण्ड मिसेज अग्रवाल, अग्र साइक्लोथान, रंग भरो, ट्राई साइकिल रेस, माइ डेली हैबिट्स, म्यूजिकल हाऊजी, मैं और मेरी किटी फ्रेंड्स, बैनर स्लोगन, अग्र आनंद मेला, हिट द बॉल जैसे संस्कृत,शारीरिक और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ ही जयंती कार्यक्रमों में समाज की परंपरा से लेकर छत्तीसगढ़ की झलक भी दिखाई देंगी।

Post a Comment

0 Comments