*बुजुर्ग समाज के धरोहर, इनकी समुचित देखभाल हमारी सवौच्च प्राथमिकता*
तमनार- जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार गारे पालमा माइंस परिक्षेत्र प्रस्तावित सेक्टर -01 के ग्राम समकेरा के प्रबुद्ध 47 वृद्धजनों का शॉल श्रीफल भंेटकर सम्मान किया गया। इस दौरान क्षेत्र में अधोसंरचना विकास सुनिश्चितता करते हुए शासकीय हाई स्कूल समकेरा में 300मी. सीसी रोड़ एवं साईकिल स्टैण्ड का विधिवत भूमिपूजन सम्पन्न किया गया।
गौरतलब हो कि जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार अपने सामाजिक सरोकार निर्वहन अंतर्गत क्षेत्र के 24 गांवो में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल व्यवस्था, महिला सशक्तीकरण, आधारभूत संरचना निर्माण,खेल कला विकास के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है। इसी क्रम में आज ग्राम समकेरा में एक कार्यक्रम आयोजित कर श्री राजेश दुबे, उपाध्यक्ष, माइंस जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती कुती सिदार सरपंच, ग्राम पंचायत समकेरा की अध्यक्षता एवं श्री ऋषिकेश शर्मा, सहायक उपाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार, श्री प्रकाश राउत, महाप्रबंधक, श्री राजेश रावत सहायक महाप्रबन्धक सीएसआर, श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जेपीएल, श्री विक्रम शर्मा, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल समकेरा, प्रबुद्ध बुजुर्गगण व गणमान्य नागरिक की गरीमामय उपस्थिति में गांव के 47 वृद्धजनों को शाल व श्रीफल भंेटकर उनका आर्शिवाद लिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं श्री ऋषिकेश शर्मा ने अपने सम्बांधन में कहा कि हमारे बुजुर्गों का सम्मान हमारी प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। बुजुर्ग हमारे धरोहर है, इनका समुचित देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारियों में सवौच्च होनी चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास के लिए जिंदल सदैव प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती कुती सिदार सरपंच, ग्राम पंचायत समकेरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि समकेरा के प्रबुद्ध वृद्धजनों के सम्मानित करना अपने आप में गर्वान्वित करने वाला है। उन्होनंे वृद्धजनों का सम्मान समारोह को ग्राम पंचायत समकेरा में प्रथम एवं जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार की सराहनीय पहल बताया। कार्यक्रम में अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में श्री राजेश दुबे ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज की रीढ़ है। हमारे संरक्षक हैं, इनका सुझाव व सलाह हमेशा परिवार व समाज के लिए हितकर है, इनके सुझावों से हम संस्कार व संस्कृति को आगे ले जाने में सफल होगें। आज हमारे वृद्धजनों को सम्मानित करते हुए मैं स्वयं सम्मानित महसुस कर रहा हुॅ। बुजुर्गो का आर्शीवाद हमारे लिये वरदान है। इस दौरान ग्राम समकेरा के निवासियों एवं शासकीय हाई स्कूल समकेरा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 300मी. सीसी रोड़ एवं साईकिल स्टैण्ड का विधिवत भूमिपूजन सम्पन्न किया गया। जिससे आम राहगीरों को विभिन्न समस्याओं से राहत मिलेगी। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सीएसआर के प्रफुल्ल सतपथी ने किया।
0 Comments